भगत सिंह जेल में थे
27.06.2014
भगत सिंह जेल में थे. एक दिन भगत सिंह के परिजन
उनसे मिलने लाहौर गए. भगत सिंह को बैरक से बाहर लाया गया. उनके
साथ पुलिस अफसर सहित कई जवान थे. भगत सिंह हमेशा की तरह अपने घर वालों से
मिले. उनके चेहरे पर परेशानी के लेशमात्र भी चिन्ह नहीं थे. उन्हें
यकीन हो गया था कि ये उनकी परिजनों से आखिरी मुलाकात है. उनहोंने माँ से कहा
बेबे जी , दादा
जी अब ज्यादा दिन तक नहीं जियेंगे . आप बंगा जाकर उनके पास ही रहना
.सबको धैर्य बंधाया , सांत्वना
दी. अंत में माँ को पास बुलाकर हँसते-हँसते मस्ती भरे स्वर में कहा
, लाश
लेने आप मत आना. कुलबीर को भेज देना. कहीं आप रो पड़ीं. , तो लोग कहेंगे कि भगत सिंह की माँ रो रही है.
इतना कहकर वे इतनी जोर से हँसे कि जेल अधिकारी उन्हें फटी आँखों से देखते
रह गए.
No comments: