अम्मा असली भारत आप में बसता है
12.8.14
आज के रास्ते में रीवा
के बड़े सुन्दर से बर्तन नज़र आये....एक अम्मा थीं..आपस में कुछ बातें कर रही
थीं.. मुझे ठिठका हुआ देख के कहा का हो बाबू - मैंने कहा अम्मा आपकी फोटो
खींच लूँ - कहा- काहे बाबू - मैंने कहा - बड़ा अच्छा लग रहा है ये - जैसे ही
मैंने कैमरे पे बटन दबाया , अम्मा ने पल्लू नीचे
खिसकाया,
नज़रें झुकयीं....शायद ये हैं असली
संस्कार जो खुद ब- खुद आ जाते
हैं...अम्मा असली भारत आप में बसता है
.......Shahid Ajnabi


No comments: