ऐ दोस्त ! चल छोड़ यार

10 years ago


14.05.2014
ऐ दोस्त !
चल छोड़ यार
कहीं और चलते हैं
सियासत से दूर
बरगद की छाँव में
बचपन के गाँव में
दौड़ते- दौड़ते लग जाए
फिर कोई काँटा
और निकालने को आये
मेरा सबसे अजीज़ यार
 
- शाहिद 'अजनबी'

Leave a Comment

Powered by Blogger.